Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लॉ स्टूडेन्ट का अपहरण, युवती समेत 5 पर केस

लॉ स्टूडेन्ट का अपहरण, युवती समेत 5 पर केस 

Kidnapping of law student, case against 5 including girl


लखनऊ, उ.प्र.। अयोध्या हाईवे पर तिवारीगंज के एक निजी गर्ल्स हॉस्टल के बाहर से कुछ कार सवार युवको ने लॉ स्टूडेन्ट को अगवा कर लिया। मारपीट कर युवती को प्रतापगढ़ ले गए। उसकी फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए रुपये भी ऐंठ लिये। इसके बाद प्रतापगढ़ में युवती को छोड़कर भाग निकले। जैसे तैसे छात्रा हॉस्टल लौटी।


फिलहाल पिता ने कोतवाली में बेटी के अपहरण, ब्लैकमेल मामले में एक युवती समेत पांच के ​खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी से पहचान बस्ती निवासी 21 वर्षीय युवती के रूप में हुई है जो निजी लॉ कालेज की छात्रा है। पिता के मुताबिक बेटी को तिवारीगंज स्थित गर्ल्स हॉस्टल में कमरा दिलाया था। हॉस्टल से कॉलेज जाने के दौरान युवती की मुलाकात अनुष्का से हुई। दोनों के बीच फोन पर अक्सर बात होने लगी। अनुष्का के जरिए छात्रा की दोस्ती प्रतापगढ़ बलीपुर निवासी अभिनव त्रिपाठी से हो गई। बातचीत के दौरान ही अभिनव ने युवती की कुछ फोटो हासिल कर ली।



इसके बाद वह मिलने का दबाव बनाने लगा। पिता का आरोप है कि अभिनव ने कई बार बेटी के साथ गलत हरकत करने का प्रयास भी किया। विरोध करने पर वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देना लगा। वार्डन को झूठ बोल हॉस्टल के बाहर बुलाया। दो अगस्त को अभिनव ने छात्रा के पिता का नाम लेकर हॉस्टल वार्डन को फोन किया और एक रिश्तेदार की तबीयत खराब होने की जानकारी देकर छात्रा को घर ले जाने की इजाजत मांगी। गर्ल्स हॉस्टल से निकलते ही आरोपी अभिनव के दोस्त प्रशांत और वेदांश ने उसको जबरन कार में बैठा लिया। उसे प्रतापगढ़ ले जाया गया। जहां पर अभिनव ने युवती संग गलत हरकत की। विरोध पर मारपीट की और दो हजार रुपये छीन लिए। इस बीच युवती किसी तरह अभिनव के चंगुल से छूट कर गर्ल्स हॉस्टल पहुंची।

Tags

Post a Comment

0 Comments

 

02
03

Below Post Ad

pp
0001
001
01
2
3
4
5
6
7
8
09
10

Bottom Ad

01
pp