ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत Two people died after being hit by a train
बेटा अपने साथी साकेत अली 27 पुत्र रहमान के साथ रेलवे लाइन किनारे शौच करने लगा। इसी बीच अप ट्रैक पर ट्रेन आ गई। जिसके चपेट में आने से विनोद की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कर दिवंगत के घर वालों को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक गौर रामकुमार राजभर ने उक्त जानकारी दी। घटना की जानकारी बस्ती जीआरपी को दी गई।
वहीं दूसरी घटना बभनान व छपिया रेलवे स्टेशन के बीच बभनजोतिया हाल्ट की है। रविवार की सायं लगभग पांच बजे बभनजोतिया रेलवे स्टेशन पर एक 28 वर्षीय युवक की डाउन ट्रैक पर मालगाडी की चपेट में आने से मौत हो गयी। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौकें पर पहुंची छपिया पुलिस जांच पडताल व शिनाख्त में जुट गयी। युवक की पहचान छपिया थाना क्षेत्र के खजुरी निवासी लवकुश पुत्र रामसुन्दर उम्र 28 वर्ष के रूप मे हुई। थानाध्यक्ष छपिया कृष्ण गोपाल राय बताया कि दिवंगत युवक जूनियर हाई स्कूल चारू में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।












Post a Comment
0 Comments