Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दिल्ली में एलजी की पहल से आसान हुआ बसों का ठहराव व आवागमन

दिल्ली में एलजी की पहल से आसान हुआ बसों का ठहराव व आवागमन 

LG's initiative made bus stoppage and movement easier in Delhi



दिल्ली 29 सितंबर, राज्य संवाददाता (ओ पी श्रीवास्तव)। उप राज्यपाल वी के सक्सेना के प्रयास से दिल्ली में सरकारी और निजी बसों के लिए पार्किंग दरें एक समान कर दिए जाने से राजधानी दिल्ली की सभी तीनों अंतरराष्ट्रीय बस अड्डों पर बसों के परिचालन एवं ठहराव में अनावश्यक समय जो पहले बर्बाद होता था वह अब काफी कम हो गया है। इससे इस समय सरकारी और निजी बसों के परिचालन में काफी सुधार हो गया है और बसों के आगमन की संख्या काफी बढ़ गई है।


उक्त के संबंध में जानकारी देते हुए दिल्ली राज निवास के अधिकारियों ने बताया है कि उप राज्यपाल बी के सक्सेना की पहल पर बीते 15 सितंबर से दिल्ली के सभी अंतरराज्यीय बस अड्डों पर नई पार्किंग दरो व स्टैंड फीस को लागू किए जाने के बाद से ही अपेक्षित परिणाम मिलने लगा है। राज भवन के अधिकारियों ने बताया कि एलजी ने सुविधाओं की अधिकतम उपयोग के लिए जरूरी दो चीजों दक्षता और समानता पर जोर दिया है। साथ ही उन्होंने आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिए पार्किंग के समय को समान रूप से  किए जाने का भी सुझाव दिया था। 


एल जी श्री सक्सेना ने यह भी कहा था कि बस अड्डों पर केवल फास्ट टैग स्टीकर वाली बसों को ही प्रवेश करने की अनुमति हो। ताकि मानवीय हस्तक्षेप के बिना पूरी परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। राज निवास के अधिकारियों का यह भी कहना है कि आनंद विहार आईएसबीटी पर प्रवेश करने और बाहर निकलने में लगने वाला समय बीते दो सप्ताह पहले 208 मिनट का रहता था जो अब घटकर लगभग 23 मिनट मात्र रह गया है और इन बदलावों के लागू होने के बाद बसों का आवागमन प्रतिदिन 852 से बढ़कर 870 हो गया है। 


राज निवास के उच्च पदस्थ अधिकारियो ने बताया कि इसी तरह से कश्मीरी गेट आईएसबीटी पर यह समय 45 मिनट से घटकर अब 19 मिनट रह गया है, जबकि आने जाने वाली बसों की संख्या 1373 से बढ़कर  1644 हो गई है। इसी प्रकार से सराय काले खान पर भी समय सीमा 216 मिनट से घटकर मात्र 18 मिनट हो गई है। राज निवास के अधिकारियों द्वारा दावा किया जा रहा है कि उपराज्यपाल के अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक जिसमें दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी शामिल हुए थे और सभी के सहमति से बसों के स्टैंड फीस आदि की नई दरो को लागू किया गया था। उल्लेखनीय है कि उप राज्यपाल वी के सक्सेना ने 9 सितंबर को सराय काले खान और आनंद विहार स्थित आईएसबीटी का दौरा किया था और बसों के ठहराव तथा परिचालन में होने वाली दिक्कतों को शिद्दत से महसूस किया था। उप राज्यपाल भवन के अधिकारियों का दावा है कि उपराज्यपाल बी के सक्सेना के प्रयास से दिल्ली वासियों को काफी सुविधाएं हर क्षेत्र में प्राप्त हो रही है ।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad