Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मिशन जलशक्ति के तहत खोदे गये गड्ढे में गिरकर मासूम की मौत, ठेकेदार के खिलाफ गुस्सा

मिशन जलशक्ति के तहत खोदे गये गड्ढे में गिरकर मासूम की मौत, ठेकेदार के खिलाफ गुस्सा Innocent child dies after falling into pit dug under Mission Jalshakti, anger against contractor

बस्ती, 28 सितम्बर। छावनी थाना क्षेत्र में मिशन जल शक्ति के तहत खोदे गए गड्ढे में दस वर्षीय बच्चा डूब गया और उसकी मौत हो गई। पता चला है निर्माणाधीन पानी की टंकी के लिए बनाए गए गढ्ढे के आसपास सुरक्षा के इंतजाम नही थे। घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीआरवी टीम के साथ स्थानीय गोताखोर ने बच्चे को बाहर निकाला। टीम उसे लेकर सीएचसी विक्रमजोत गई जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। 


प्रकरण संज्ञान में आने पर थाने पर मौजूद एएसपी ओपी सिंह ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। थाना क्षेत्र के गोड़सरा शुक्ल गांव निवासी मुकेश कुमार शर्मा का 10 साल का बेटा श्रेयांश अपने छोटे भाई के साथ खेल रहा था। इसी बीच अचानक से वह पानी की टंकी के लिए बने गहरे गड्ढे में चला गया। करीब 10 फीट से अधिक गहराई में बने गढ्ढे में वह डूबने लगा। श्रेयांश के छोटे भाई ने गांव में जाकर भाई के डूबने की बात बताई। जानकारी होने पर ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई। गांव निवासी विजय पांडेय ने डायल 112 डायल पर सूचना दी। पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे गोताखोर ने मासूम को बाहर निकाला। बच्चे के पिता मुकेश दिल्ली में नौकरी करते है। बेटे के मौत की सूचना मोबाइल से उनको मिली, जिसके बाद वे गांव लौट रहे हैं। श्रेयांश के बाबा राम चरन ने छावनी पुलिस को तहरीर दी है। छावनी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad