Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मुरादाबाद में एण्टी करप्शन टीम ने खान अधिकारी के बाबू को रिश्वते लेते हुये पकड़ा

मुरादाबाद में एण्टी करप्शन टीम ने खान अधिकारी के बाबू को रिश्वते लेते हुये पकड़ा 

In Moradabad, anti-corruption team caught the son of a mine officer while taking bribe.




यूपी डेस्कः मुरादाबाद की एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जिला खनन अधिकारी कार्यालय के संविदा कर्मी शाहरुख पाशा को 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने मिट्टी उठाने की परमिशन देने के लिए तीन लाख की घूस मांगी थी। एंटी करप्शन ने ये संविदा कर्मी को कचहरी में खनन अधिकारी के दफ्तर से ही ट्रैप किया। एक ग्रामीण से मिट्‌टी के खनन की परमिशन के बदले में खनन अधिकारी द्वारा 3 लाख रुपए की डिमांड की गई थी। 


मुरादाबाद के मूंढापांडे निवासी मोहम्मद रफी ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की थी। उसने कहा था कि वो पिछले 3 साल से मिट्‌टी का काम कर रहा है। उसने इसके लिए शासन से परमिशन कराई थी। इसके बाद जिले में खनन अधिकारी से लेटर की जरूरत थी। इसी परमिशन लेटर की एवज में खनन अधिकारी राहुल सिंह ने 3 लाख रुपए मांगे। मोहम्मद रफी का कहना है कि जब वो खनन अधिकारी राहुल सिंह से मिला तो उन्होंने 3 लाख रुपए की डिमांड करते हुए बाबू शाहरुख से मिलने के लिए कहा। बाबू से सौदेबाजी की बात 2 लाख रुपए पर तय हुई। बाबू ने कहा कि वो अपने 20 हजार रुपए अलग से लेगा। मोहम्मद रफी ने बताया- घूस की रकम सेट होने के बाद वो एंटी करप्शन ब्यूरो में गया। उसने वहां खनन अधिकारी और बाबू की शिकायत की।

Post a Comment

0 Comments

 

02
03

Below Post Ad

pp
0001
001
01
2
3
4
5
6
7
8
09
10

Bottom Ad

01
pp