मिल्कीपुर सीट से कांग्रेस ने ठोका दावा, गठबंधन पर लग सकता है ग्रहण Congress stakes claim from Milkipur seat, alliance may be eclipsed
अयोध्या, उ.प्र.। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को विधानसभा के उपचुनाव में मिल्कीपुर सीट से प्रत्त्याशी घोषित कर चुके हैं। अब इसी सीट पर कांग्रेस ने भी अपना दावा ठोका है। इसको लेकर कांग्रेस सपा गठबंधन में दरार पड़ने की संभावना है। इस सीट से अवधेश प्रसाद विधायक थे, सांसद चुने जाने के बाद यह रिक्त है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद ने कहा कि यहां के स्थानीय कार्यकर्ताओं की मांग है कि यह सीट कांग्रेस को मिले। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर सीट कांग्रेस के खाते में दी जाए। 16 अक्टूबर को मिल्कीपुर क्षेत्र में संविधान बचाओ सम्मेलन आयोजित होगा। इसमें कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। तब इस विषय पर विस्तार से चर्चा होगी। फिलहाल कांग्रेस का दावा गठबंधन के लिए शुभ संकेत नहीं है।
Post a Comment
0 Comments