Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

खाद्य सुरक्षा व परिवहन विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, दुकानों से लिये गये नमूने

खाद्य सुरक्षा व परिवहन विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, दुकानों से लिये गये नमूने Rapid raid by Food Safety and Transport Department, samples taken from shops

राज्य संवाददाता, दिल्ली (ओ पी श्रीवास्तव)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ग्रेटर नोएडा में नागरिक सुविधाओं की दृष्टि से स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा विभाग और परिवहन विभाग पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गया हैं। उक्त सख्ती के पीछे ऐसा माना जा रहा है कि अभी हाल ही में एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल) से ग्रेटर नोएडा के लोगों ने पीने के पानी में प्रदूषण होने की शिकायत की थी जिस पर गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी को एन जी टी ने अपने यहां तलब किया है।



मिली जानकारी के अनुसार जिला अधिकारी ने सख्त तेवर अपनाते हुए मातहत विभाग के अधिकारियों के पेंच कसे है, इस क्रम में मलेरिया विभाग ने सोमवार को डेंगू के नौ नए मामलों की पुष्टि की, जिससे जिले में कुल मरीजों की संख्या 148 तक पहुंच गई है। सितंबर से अब तक 137 मरीज मिले हैं, जो प्रतिदिन औसतन चार नए मामलों का संकेत देता है। इस स्थिति को देखते हुए डी एम मनीष वर्मा ने मच्छरजनित बीमारियों पर नियंत्रण के लिए बैठक की और मलेरिया विभाग को संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। इसी प्रकार से इस संबंध में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सोमवार को छापेमारी अभियान चलाकर कुट्टू के आटे, वनस्पति ओर साबूदाना के नमूने लिए। 


टीम ने एक दुकान में मिले 100 किलोग्राम दूषित रसगुल्ले नष्ट करा दिए। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सेक्टर-46 स्थित जेप्टो स्टोर से कुट्टू का आटे का नमूना लिया। इसी तरह से दादरी में धमीजा ग्राइंडर से कुट्टू के आटे का नमूना लिया। छपरौला स्थित बूंगे इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीएंडएफ से वनस्पति का नमूना लिया गया। सेक्टर-22 ब्लैंकेट स्टोर से कुट्टू के आटे और साबूदाना का नमूना लिया। सेक्टर बीटा-1 स्थित विमल पीजी से चावल का नमूना, शिव शक्ति स्वीट्स से बेसन के लड्डू और अग्रवाल स्वीट्स से रसगुल्ले का नमूना लिया गया। साथ ही, अग्रवाल स्वीट्स पर 100 किलोग्राम दूषित रसगुल्ले मिले, जिन्हें नष्ट करा दिया गया। 


उक्त सम्बन्ध में डीओ सर्वेश कुमार ने बताया कि विभिन्न प्रतिष्ठानों से कुल आठ नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए। उपरोक्त के क्रम में परिवहन विभाग भी पीछे नहीं रहा। सोमवार को चलाए गए जांच अभियान में क्षमता से अधिक सामान ढोते 15 वाहन जब्त किए गए। इसके अलावा, बिना रोड टैक्स जमा किए दौड़ते 12 वाहनों को भी जब्त किया गया। ये वाहन सेक्टर-62 स्थित डी पार्क और विभिन्न थानों में रखे गए हैं। यहां यह बताना उचित होगा कि ग्रेटर नोएडा के कुछ लोगों ने पानी में प्रदूषण होने की शिकायत एनजीटी से की थी। न्यायालय एनजीटी के न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव ने नागरिक हितों को ध्यान में रखते हुए गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी को सुधार लाने का निर्देश दिया है। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad