बिजनौर में तेज रफ्तार का कहर, मासूम सहित 4 की मौत High speed wreaks havoc in Bijnor, 4 people including an innocent child die
बिजनौर, उ.प्र.। तेज रफ्तार लोगों की जान ले रहा है। ताजा मामला बिजनौर का है जहां एक स्कॉर्पियो होकर पेड़ से टकरा गई। घटना में स्कॉर्पियो सवार 8 माह की बच्ची समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मेला देखकर घर लौट रहे थे। पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। मरने वालों में मां, दो बेटियां और उनकी बुआ शामिल हैं।
हादसा बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र के कोतवाली देहात रोड के पास हुआ है। शुक्रवार रात 10ः30 बजे नजीबाबाद से एक स्कॉर्पियो नहटौर की तरफ आ रही थी। कार ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास पहुंची, तभी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। एसपी पूर्वी धर्म सिंह मर्छाल ने बताया- गांव चक नसीरपुर निवासी सुल्तान (35) पुत्र असरफअपनी पत्नी गुलअफ्शा, पुत्री अनादिया (आठ दिन), अलिशा (6), पुत्र शाद(5), बहन चांद बानो और भांजी अदिबा(14) के साथ नजीबाबाद से घर लौट रहा था। कोतवाली देहात रोड पर ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास ये हादसा हो गया। हादसे में सुल्तान की पत्नी गुलअफ्सा, दोनों बेटियों अनादिया, अलिशा और बहन चांद बानो की मौके पर मौत हो गई। सुल्तान, उसका पुत्र साद और भांजी आदिबा घायल हो गई।
Post a Comment
0 Comments