Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

वाहनों की स्पीड पर है यातायात पुलिस की नजर

वाहनों की स्पीड पर है यातायात पुलिस की नजर
The traffic police is keeping an eye on the speed of vehicles

बस्ती, 02 जनवरी (रत्नेन्द्र पाण्डेय)। बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुये एडीजी यातायात के आदेश पर वाहनों की स्पीड चेक करने का अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्राधिकारी यातायात सत्येन्द्र भूषण तिवारी की देखरेख में यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी की टीम ने हड़िया ओवर ब्रिज के पास स्पीड रडार लगाकर ओवर स्पीड में चलने वाले वाहनों को चिन्हित किया। 



इस दौरान कई वाहनों का नियमानुसार चालान किया गया। साथ ही रात्रि के समय वाहन चलाते समय यातायात नियमों के पालन हेतु चालकों को प्रेरित किया गया। प्रभारी यातायात अवधेश तिवारी हेड कान्स्टेबल कृष्णानंद पाण्डेय, कान्स्टेबल चंद्रजीत यादव आदि मौजूद थे। यातायात प्रभारी ने कहा ठंड के मौसम में अक्सर विजिबिलिटी कम हो जाती है, और ओवर स्पीड में चलने वाले वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। ऐसे में लोगों को अभियान चलाकर सावधान किया जा रहा है कि वे अपने वाहनों की स्पीड लिमिट का ध्यान रखें जिससे सड़क हादसों को कम किया जा सके।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad