Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लेखपाल मनोज पर लगे आरोप मनगढ़न्त, मनमाना काम करवाना चाहते हैं शिकायतकर्ता

लेखपाल मनोज पर लगे आरोप मनगढ़न्त, मनमाना काम करवाना चाहते हैं शिकायतकर्ता
The allegations against accountant Manoj are fabricated, the complainant wants to get arbitrary work done

बस्ती, 02 जनवरी। मुण्डेरवां नगर पंचायत के सभासद चन्द्रमोहन भट्ट के नेतृत्व में करीब आधा दर्जन लोगों ने लेखपाल मनोज कुमार श्रीवास्तव पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुये तहसीलदार सदर को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग किया था। मीडिया दस्तक टीम ने नगर पंचायत क्षेत्र के 20 से ज्यादा लोगों से बात करके सच्चाई जानने का प्रयास किया। 


हैरानी इस बात की है एक भी व्यक्ति ने लेखपाल के द्वारा रिश्वत मांगने की बात स्वीकार नही की, बल्कि आरोपों को सिरे से खारिज करते हुये कहा कि ऐसा मददगार लेखपाल आज तक नही आया। लेखपाल मनोज श्रीवास्तव सीधे जनता और काश्तकारों के संपर्क मे हैं। सबकी हैसियत और गतिविधियां जानते हैं। हलके में पूरा वक्त देते हैं और बड़ी सहजता से काम कर देते हैं। कहा कि जिसने भी शिकायत किया है वह खुद गलत काम करवाना चाहता होगा। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि नवसृजित नंगर पंचायत है मानवीय त्रृटियां वर्कलोड के चलते किसी से भी हो सकती हैं लेकिन लेखपाल जानबूझकर किसी को परेशान नही करते। कुछ लोगों ने यहां तक कहा कि गरीब काश्तकारों की वे अपने स्तर से मदद करते हैं। 


यही नही मनोज कुमार श्रीवास्तव किसी भी हलके में रहे हैं उनकी छबि बेदाग रही है। इससे पूर्व के तैनाती स्थल बनकटी से भी कुछ लोगों से बात की गई। लोगों ने कहा आरोप लगाना आसान है कोई किसी पर लगा सकता है लेकिन मनोज के बारे में ऐसा कहना कतई उचित नही है। इस प्रकरण में आरोपी लेखपाल से भी बात की गई तो उन्होने कहा अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं दूध और पानी अलग हो जायेगा। यह कहने पर कि अपनी बात कहिये उन्होने रिश्वत मांगने के आरोपों को निराधार और मनगढ़न्त बताया। कहा आय प्रमाण पत्र के मामले में मनमाफिक रिपोर्ट न लगने से नाराज होने के बाद कुछ लोग दुर्भावनाग्रस्त होकर झूठी शिकायत कर हमे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन यह आसान नही है। उन्होने कहा नाजायज काम करवाने के लिये धमकियां दी गईं है, और भी कई बातें हैं जो हम वक्त आने पर अपने अधिकारियों को बतायेंगे। उन्होने यह भी कहा कि शिकायत की चाहे जिस स्तर से जांच करा ली जाये वे बेदाग ही रहेंगे। लेकिन झूठी शिकायत करने वाले भी वक्त आने पर बेनकाब होंगे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad