14 लोगों ने किया रक्तदान
बस्ती, 13 फरवरी। बुधवार को संजाफी देवी सेवा संस्थान द्वारा शिव हर्ष किसान पी.जी. कालेज के सामने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 14 लोगों ने रक्तदान किया। संस्थान के उपाध्यक्ष महेश चन्द्र सिंह ने कहा कि रक्तदान के द्वारा हम जीवन-मृत्यु से संघर्ष कर रहे किसी व्यक्ति की जान बचाने का माध्यम बन सकते हैं। इसीलिये रक्तदान को महादान कहा गया है।
माता संजाफी देवी की तीसरी पुण्य तिथि पर यह संस्थान की ओर से एक रचनात्मक पहल है। रक्तदान शिविर में अमन प्रताप सिंह, वीर बहादुर सिंह, डा. ऋषभ प्रताप सिंह, पंकज सिंह, श्रेष नारायण सिंह, राहुल सिंह, अभिषेक सिंह, सौरभ सिंह, सचिन सिंह, अमित सिंह, महेश सिंह, रईस अहमद, कमलेन्द्र प्रताप सिंह, ऐश्वर्य प्रताप सिंह सहित 14 लोगों ने सेवा के उद्देश्य से रक्तदान किया। जिला अस्पताल के डा. विजय वर्मा, अनुज सिंह, कीर्त अहमद, भानु प्रकाश यादव, कामिनी सिंह, राजू प्रकाश राव, राकेश भारती, अभिषेक सिंह आदि ने रक्तदान में योगदान दिया।
Post a Comment
0 Comments