भाजपा नेता के निधन से शोक
तहसील संवाददाता, इटवा (अवधेश मिश्र) सिद्धार्थनगर जिले में विकास खण्ड़ खुनियांव के भटगंवा गाव निवासी भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष बालमुकुन्द पाण्डेय का लखनऊ के मेंदाता अस्पताल में सोमवार देर शाम 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह कई महीनों से किड़नी की बीमारी से जूझ रहे थे। वे अपने पीछे पाच बेटिया व दो बेटे को छोड़ गये। इनके बडे बेटे शिवानंद पाण्डेय एबीपी में विभाग संगठन मंत्री के पद भी रहे हैं। श्री पाण्डेय वे भारतीय जनता पार्टी में वरिष्ठ नेता के तौर पर अपनी पहचान बनाया। उनके निधन से पार्टी के अलावा समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है और पूरे जिले में शोक व्याप्त है।
भाजपा नेता के निधन से शोक
February 25, 2025
0
Tags
Post a Comment
0 Comments