Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बिछुड़ों को अपनों से मिलाता है खोया पाया कैम्प - डा.वी.के. वर्मा

बिछुड़ों को अपनों से मिलाता है खोया पाया कैम्प - डा.वी.के. वर्मा
बस्ती, 25 फरवरी।
महाशिवरात्रि मेले के मद्देनजर समाचार पत्र वितरक जनकल्याण सेवा समिति बस्ती के अध्यक्ष जय प्रकाश गोस्वामी की ओर से लगाये गये खोया पाया कैम्प का डा. वी.के. वर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होने उद्घाटन के उपरान्त क्षेत्रीय गणमान्यों को सम्बोधित करते हुये कहा कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में खोया पाया शिविर की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। 


प्रायः भीड़ में लोग अपनों से बिछुड़ जाते हैं और शोर के नाते मोबाइल पर भी संपर्क नही होता या उनके पास मोबइल नही होती है। ऐसे में खोया पाया शिविर के स्वयंसेवक बिछुड़ों को उनके अपनों से मिलाने का काम करते हैं। इसमें क्षेत्रीयजनों का सहयोग रहता है। श्याम प्रकाश शर्मा एडवोकेट ने कहा मेले में अपनों से अलग होने पर सीधे खोया पाया शिविर से संपर्क करना चाहिये। उद्घाटन अवसर पर कार्यक्रम का संचालन डा. रामकृष्ण लाल जगमग ने किया। समाचार पत्र वितरक जनकल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश गोस्वामी ने कहा जनसहयोग से 34 वर्षों से खोया पाया शिविर का संचालन किया जा रहा है। अब तक अनेक ऐसे अवसर आये जब समिति ने सराहनीय व अनुकरणीय कार्य किया। राजेश गिरि, विजय प्रकाश गोस्वामी, विरेन्द्र चौधरी, शिवप्रकाश चौधरी, सुबाष जायसवाल, प्रिंस शुक्ला, कमलकिशोर शुक्ल, शिवपुजारी गिरि, आदि मौजूद रहे।


Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad