Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

डीएम के निरीक्षण में संतोषजनक मिली चितरगढ़िया गौशाला की व्यवस्था

डीएम के निरीक्षण में संतोषजनक मिली चितरगढ़िया गौशाला की व्यवस्था
बस्ती 28 मई।
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने विकास खण्ड सदर में स्थित चितरगढ़िया गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उन्होंने पाया कि गौशाला में कुल 23 पशु है, जिनमें 16 नर व 07 मादा पशु उपलब्ध है। पशु चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि गौशाला के पशुओं के लिए ग्राम प्रधान द्वारा हरा चारा की व्यवस्था कराया जा रहा है। 


पीने के पानी के लिए टँकी बनी है, विद्युत चालित पम्प एवं हैंडपम्प दोनों लगे हैं। बताया गया कि ग्राम सभा में कोई चारागाह नहीं है। गौशाला में उपलब्ध 07 मादा पशु, जो उत्तम स्वास्थ्य में थी। अतः यदि इन्हें इच्छुक व्यक्तियों को दे दिया जाए, तो उन्हें लाभ प्राप्त होगा एवं गौशाला में अन्य पशुओं के लिए स्थान भी बनेगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रयास करके इन गोवंशों को सहभागिता में देने की तैयारी की जाएं। साथ ही खाली स्थानों पर छायादार वृक्ष लगाने के निर्देश दिए गए, ताकि आगे से धूप में गर्मी से बचाव हो सके। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला परिसर मे एक आम का पौध रोपित किया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad