नोयडा में विदेशी नागरिकों को ठगने वाले 18 गिरफ्तार, उपकरण बरामद
गौतमबुद्ध नगर, संवाददाता (ओ पी श्रीवास्तव)। नोएडा पुलिस ने फर्जी कॉल सेन्टर चलाकर गूगल ऐप के माध्यम से विदेशी नागरिको का डाटा खऱीदने व विदेशी नागरिको के कम्प्यूटर में वायरस भेजकर उनके कम्प्यूटर को सही करने के नाम पर ठगने के आरोप में अठारह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से से 23 लैपटाप, 25 हैडसेट, 23 माउस, 27 लैपटॉप चार्जर व 17 मोबाइल व एक पैनड्राईव एवं माइक्रो सॉफ्ट के कुछ आईडी कार्ड बरामद हुए हैं।
प्रकरण के संबंध में डीसीपी नोएडा सेन्ट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा कि थाना फेस 3 सेन्ट्रल नोएडा पुलिस एवं सीआरटी टीम कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा एक अगस्त की रात में उपरोक्त सफलता पुलिस ने हासिल की। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों ने एक फर्जी कॉल सेन्टर चला रखा था और यूनाइटेड स्टेट में वेन्डर से मिलकर विदेशी नागरिको का डाटा एकत्रित कर उनके कम्प्यूटर, लैपटॉप में वायरस, बग भेजते थे। फिर विदेशी नागरिको से X – LITE APP के माध्यम से VOICE OVER INTERNET CALL आता था।
इसके बाद अपने आप को MICROSOFT SUPPORT तकनीकी विशेषज्ञ बताकर बात करते थे। तदुपरात विदेशी नागरिको की समस्या का सही समाधान करने के लिए ULTRAVIEWER / TEAM VIEWER APP DOWNLOAD कराते थे। फिर CMD PROMPT खोलकर झाँसा दिलाते थे कि उनके सिस्टम में बहुत सारे वायरस आ गये है एवं आपका सिस्टम HACK हो गया है एवं बैंक अकाउण्ट, क्रेडिट कार्ड HACK होने की सम्भावना का विश्वास दिलाते है। इसके बाद जब CALLER अपनी डिटेल चैक करता था तो उसकी डिटेल स्क्रीनशॉट लेकर रख लेते थे।
श्री अवस्थी ने कहा कि ये अपराधी CALLER को HACKING /VIRUS से बाहर आने के लिए अलग अलग प्रकार के एवं अलग अलग मूल्य के सॉफ्टवेयर बताते थे। फिर विदेशी नागरिको के कम्प्यूटर को सही करने के नाम पर विदेशी नागरिको का फायदा उठाकर पेमेण्ट अलग अलग विदेशी नागरिको के अकाउण्ट में ‘ZELLE APP’ व CRYPTO करेंसी के माध्यम लेते थे।
डीसीपी ने बताया कि इस मामले में 01. ध्रुव अरोडा पुत्र ओमप्रकाश अरोडा निवासी कमला नगर थाना रूपनगर साउथ दिल्ली, दिल्ली उम्र 26 वर्ष 02. आकाश तिवारी पुत्र अरेन्द्र तिवारी नि0 सेक्टर 91 सूर्यनगर फेस 2 थाना सैक्टर 37 फऱीदाबाद हरियाणा, 03.आकाश कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी राजौरी गार्डन थाना राजौरी गार्डन दिल्ली 27, 04. तरुण पुत्र राकेश शर्मा निवासी ग्राम पिलावी थाना पिलावी जिला झुझनु राजस्थान हाल पता सेक्टर 116 थाना सेक्टर 113 जनपद गौतमबुद्धनगर, 05. मयूर नायक पुत्र मुकेश कुमार निवासी वार्ड नं0 01 न्यू नायकन बस्ती थाना कोतवाली जिला झुझनु राजस्थान हाल पता सेक्टर 116 थाना सेक्टर 113 जनपद गौतमबुद्धनगर
06.गुरविन्दर सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी ग्राम सर्फापुर पोस्ट महेबागंज थाना कोतवाली सदर जिला लखीमपुर खीरी हाल पता ग्राम सर्फाबाद गली नं0 02 थाना सेक्टर 113 जनपद गौतमबुद्धनगर 07. मयवो पुत्र आयसेक निवासी ग्राम तुंगुम थाना तरबी जिला शिनपदी मढीपुर हाल पता किशनगढ थाना बसंदकुंज दिल्ली, 08. सौरभ चन्द्रा पुत्र हरीश चन्द्रा निवासी टी 15 वार्ड नं0 03 थाना महरोली दिल्ली, 09. प्रत्युमन शर्मा पुत्र सीताराम शर्मा निवासी ग्राम भादू कालोनी थाना मंडी आमदपुर जिला हिसार हरियाणा हाल पता सी 204 सेक्टर 116 नोएडा थाना सेक्टर 113 जनपद गौतमबुद्धनगर, 10. गौरव जसरोटिया पुत्र बलविन्दर सिंह निवासी ग्राम बनकरोली थाना फतेहपुर जिला कांगडा हिमाचल प्रदेश हाल पता सी-204 सेक्टर 116 थाना सेक्टर 113 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर
11. कुनाल राजवंशी पुत्र स्व0 दिलीप सिंह निवासी 173 न्यू बस्ती कालोनी कैनाल रोड थाना जाखन जिला देहरादून उतराखण्ड हाल पता हाल पता सी-204 सेक्टर 116 थाना सेक्टर 113 नोएडा जनपद गौतम बुद्धनगर 12. दिव्यांश पुत्र संजय भडाला निवासी 109 ओल्ड नेहरू कालोनी थाना नेहरू कालोनी जिला देहरादून उतराखण्ड हाल पता एस के 204 सेक्टर 116 थाना सेक्टर 113 जनपद गौतमबुद्ध नगर उम्र 28 वर्ष मो0न0 8979111839 हाल पता सी-204 सेक्टर 116 थाना सेक्टर 113 नोएडा जनपद गौतमबुद्ध नगर 13. अपूर्व पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी 58 डंगवाल मार्ग थाना राजपूत जिला देहरादून उतराखण्ड हाल पता सी-204 सेक्टर 116 थाना सेक्टर 113 नोएडा जनपद गौतमबुद्ध नगर
14. मोहम्मद फेजुल पुत्र मोहम्मद रहमान निवासी जनता विहार मुकुन्दपुर थाना भलसवाडेयरी जिला दिल्ली 15. अस्मीत सिंह पुत्र बलजीत सिंह निवासी एनआईटी थाना एनआईटी 5 फरीदाबाद हरियाणा 16. हरमन प्रीत पुत्र पृथ्वी पाल सिंह निवासी बीपी टीपी ई-लाईट प्रिमियम सी 502 सेक्टर 84 फरीदाबाद हरियाणा, 17. रितु राजपूत पुत्री राजबहादुर निवासी आजाद नगर भगवतीगंज थाना दिबियापुर जिला औरेया हाल पता ओएसिस वेन्टिया हाईट्स सोसायटी थाना सूरजपुर जनपद गौतम बुद्धनगर, 18. सुकृति पुत्री उपेन्द्र सिंह निवासी वार्ड नं0 23 पटियाला रोड थाना सुनाम जिला संगरूर पंजाब हाल पता सेक्टर 50 नोएडा थाना 49 जनपद गौतमबुद्ध नगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Post a Comment
0 Comments