Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दबंगों ने जबरन रोका निर्माण, अफसरों से मांगा न्याय



दबंगों ने जबरन रोका निर्माण, अफसरों से मांगा न्याय
बस्ती, 01 अगस्त। कलवारी थाना क्षेत्र के पाऊॅ निवासी भगवानदेव त्रिपाठी ने पुलिस अधीक्षक, मुख्यमंत्री के जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। भगवानदेव त्रिपाठी ने गांव के ही दबंगों द्वारा भवन निर्माण रोकने, जान से मार देने की धमकी देने के मामले की उच्च स्तरीय जांच, दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई, परिवार के जान माल की सुरक्षा के साथ ही अपनी भूमि पर निर्माण शुरू कराये जाने की मांग किया है।



भेजे पत्र में भगवानदेव त्रिपाठी ने कहा है कि उनके घर के दक्षिण रामउजागिर का मकान व सहन भूमि थी, जिसे रामउजागिर ने पंजीकृत वसीयतनामे से वृन्दावन को दिया वृन्दावन ने मकान व सहन की भूमि जरिए पंजीकृत दस्तावेज बैनामा 7 जुलाई 1992 पंकज को बेच दिया, पंकज से अपने घर से सटी हुई भूमि का हिस्सा जरिए पंजीकृत बैनामा  31 अक्टूबर 2019 को लिया तथा शेष आधा भाग पंकज उपरोक्त से वीरेन्द्र कुमार पुत्र प्रेम नारायण शुक्ल ने लिया। जब उन्होने बैनामे की भूमि में  निर्माण शुरु किया, तो गावं के भगवती शुक्ला व उनके परिवार के लोग रोकने लगे। 


इस पर राजस्व टीम द्वारा जांच हुई, जांच में कागजात बैध पाए गए, और निर्माण करने की अनुमति दे दी गई।  29 जुलाई 2025 को पुनः निर्माण कार्य शुरु किया, तब भगवती प्रसाद पुत्र राम लखन, प्रदीप, राघवेन्द्र पुत्रगण गालियां देते हुए दौड़ा लिये जिसका वीडियो भी उपलब्ध है। भगवती लाठी-डण्डा व गडासा लेकर प्रार्थी को जान से मार डालने की धमकी देते हुए निर्माण कार्य रोकने लगे, यही नहीं गांव का ही भगवती का पुत्र राघवेन्द्र शुक्ला ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करने का ड्रामा किया जिससे निर्माण कार्य को रोका जा सके। पाऊॅ निवासी भगवानदेव त्रिपाठी ने मांग किया है कि दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के साथ ही उन्हें अपने जमीन पर मकान का निर्माण कराने दिया जाय। 


Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad