Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

शराब की अवैध बिक्री नही रोक पा रहा है आबकारी महकमा



शराब की अवैध बिक्री नही रोक पा रहा है आबकारी महकमा
बनकटी, बस्ती (बीपी लहरी) लालगंज थाना क्षेत्र के छतौरा में नियम विरुद्ध देशी मदिरा की बेरोकटोक हो रही विक्री की सूचना देने के बावजूद पुलिस और आबकारी महकमा मूकदर्शक की मुद्रा में है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है। सुधी पाठकों को याद दिला दें कि ग्राम छतौरा में सम्पर्क मार्ग पर एक मकान से नियम विरुद्ध देशी मदिरा की विक्री धड़ल्ले से पिछले अप्रैल माह से हो रही है। 


आरोप है कि मदिरा की विक्री के चलते नौनिहालों पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। साथ ही गांव का माहौल भी विषाक्त हो रहा है। समाजिक चिन्तकों ने क्षेत्रीय पुलिस के साथ साथ जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार को अनेकों बार सूचना देकर शराब की अवैध बिक्री रोकवाने की भी मांग किया है। लेकिन जिम्मेदारों ने मामले में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। सूत्रों के अनुसार छतौरा ग्राम प्रधान के नाम मुन्डेरवा थाना क्षेत्र के ग्राम कुरियार में देशी मदिरा की दुकान आबंटित है। उसी दुकान से मदिरा की खेप अवैध रूप से लाकर प्रधान के एक मनबढ़ किस्म के गुर्गे द्वारा छतौरा में मदिरा की बेखौफ होकर विक्री की जा रही है। इस मामले में पूंछने पर प्रभारी थानाध्यक्ष लालगंज  मोहनलाल चौधरी ने जहां कहा कि हम मामले को देखना लेंगे वहीं आबकारी अधिकारी राजेश कुमार ने काल रिसीव नहीं किया।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad