राप्ती पुल में दरार, डीएम ने तत्काल रोका भारी वाहनों का आवागमन, रूट डायवर्जन लागू
सिद्धार्थ नगर, ब्यूरो (अवधेश मिश्र) डुमरियागंज स्थित राप्ती नदी पर बने पुल में कई जगह दरार पड़ गई। जानकारी मिलते ही अनहोनी की आशंका से जिलाधिकारी ने निर्देश जारी कर पुल पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। डीएम ने सोशल मीडिया पर चल रही खबरों का तुरन्त सज्ञान लिया और पुल पर भारी वाहनों का आवागमन रोकवा कर रुट डाइवर्जन कराया। राप्ती सेतु के बीच में आई दरार शीर्षक से सोशल मीडिया पर खबर आते ही प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया।
जानकारी को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी डॉ. राजगणपति आर ने, उप जिलाधिकारी डुमरियागंज और निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग ने निरीक्षण किया जिसमें पाया गया कि राप्ती नदी पर स्थित सेतु (राज्य मार्ग-75) की स्थिति अत्यंत जर्जर है और सुरक्षा दृष्टिकोण से असुरक्षित है। सेतु पर भारी वाहनों की आवाजाही को तुरंत रोकने की आवश्यकता जताई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा आदेश जारी हुआ।
अब बस्ती से डुमरियागंज होते हुए इटवा, शोहरतगढ़, बढ़नी और नेपाल जाने वाले भारी वाहन सिद्धार्थनगर बांसी-सहियापुर मार्ग से गुजरेंगे, तथा डुमरियागंज की ओर से आने वाले वाहन वेड़ान चौरा से होकर परसा बाजार, बांसी, नौगढ़, शोहरतगढ़ होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे। इटवा से सहियापुर मंडी होते हुए बस्ती की ओर जाने वाले वाहन, डोहवा चौराहा से बांसी की ओर मुड़ेंगे। गोल्हौरा से आने वाले वाहन गोल्हौरा-बरगदवा मार्ग होकर एमएसएनएच-28 के रास्ते गंतव्य तक जाएंगे। बिस्कोहर, भरथुईया, मनोजपुर से बांसी की ओर आने-जाने की व्यवस्था की जिलाधिकारी द्वारा तत्काल उप जिलाधिकारी वह पुलिस विभाग से इस पर अमल करने के लिए कहा।
Post a Comment
0 Comments