Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सिसवा बाजार से त्रिवेणी धाम को रवाना हुये कांवरिया



सिसवा बाजार से त्रिवेणी धाम को रवाना हुये कांवरिया
जिला संवाददाता, महराजगंज (सुनील पाण्डेय)
सावन माह के अंतिम सोमवार को भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित करने के उद्देश्य से सिसवा क्षेत्र व आस-पास के गांवों से भारी संख्या में काँवरिया बम शनिवार सुबह नेपाल स्थित पवित्र त्रिवेणी धाम के लिए रवाना हुए। जानकारी के अनुसार, हजारों की संख्या में श्रद्धालु ‘बम’ के जयकारों के साथ काँवर उठाकर नेपाल की त्रिवेणी नदी में जल भरने पहुँचेगे। 




रविवार की भोर में गाजे बाजे ढ़ोल नगाड़े के साथ सभी काँवरिया बम जल लेकर वापस लौटेंगे और पैदल यात्रा करते हुए सिसवा के प्रसिद्ध बौरहवा बाबा धाम पहुँचेंगे। सोमवार को सावन के अंतिम सोमवारी पर सभी काँवरिया भगवान शिव को पवित्र जल अर्पित करेंगे। इस अवसर पर क्षेत्र में भक्तिमय माहौल है और विशेष तैयारियाँ की जा रही हैं। स्थानीय प्रशासन द्वारा काँवर यात्रा को सुचारु रूप से सम्पन्न कराने हेतु सुरक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था की भी विशेष निगरानी रखी जा रही है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad