कानपुर में बेटी पानी से भरे गड्ढे में गिरी तो भड़क उठा अभिभावक का गुस्सा, किया अनोखा प्रदर्शन
यूपी डेस्कः कानपुर के बर्रा 8 इलाके में खराब सड़क और जलजमाव से परेशान एक पिता ने अनोखा प्रदर्शन किया। दरअसल सुबह स्कूल जाते समय उनकी छोटी बेटी राम गोपाल चौराहे के पास जर्जर सड़क पर भरे पानी में गिर गई। फिर क्या था, पिता का गुस्सा फूट पड़ा। बेटी को संभालने के बाद नाराज पिता सीधे उसी गड्ढे वाली सड़क पर गए जहां पानी भरा था।
वहां चटाई और तकिया लाकर पानी के बीच में लेटकर विरोध जताने लगे। इस दौरान बीच सड़क पर पानी में लेटे आदमी को देखकर राह चलते लोग रुक गए, ट्रैफिक भी स्लो हो गया और हर किसी ने यह नज़ारा देखा कि किस तरह एक बाप अपनी बच्ची के दर्द को आवाज़ दे रहा है। ये अनोखा विरोध प्रदर्शन सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।
पीड़ित पिता का कहना है कि वह कई बार अधिकारियों, पार्षद, विधायक और सांसद से सड़क बनवाने के लिये गुहार लगा चुके है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आपको बता दें राम गोपाल चौराहे से लेकर आनंद साउथ सिटी तक की सड़क पूरी तरह टूट चुकी है। बरसात में यह रास्ता और भी खतरनाक हो जाता है. गड्ढों में पानी भर जाता है और पता ही नहीं चलता कि सड़क कहां है और गड्ढा कहां है।
Post a Comment
0 Comments