डफली बजाते कंधे पर पिता का मृत शरीर लेकर मेडिकल कालेज पहुंची बेटियां
यूपी डेस्कः कानपुर जिले से अनोखे तरीके से अंतिम संस्कार किये जाने का मामला सामने आया है। यहां पांच बेटियों (प्रियंका, पूनम, भावना, गीतांजलि और वसुधा) ने अपने पिता को बेहद निराले अंदाज में अंतिम विदाई दी। दरअसल बेटियों ने पिता का अंतिम संस्कार करने की बजाय उनकी अंतिम इच्छा पूरी करते हुए मृत शरीर को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के सुपुर्द कर दिया।
इससे पहले पांचों बेटियों ने बड़े ही धूमधाम से डफली बजाते हुए पिता को अंतिम यात्रा निकाली। यह नजारा जिसने भी देखा उसकी आंखें नम हो गईं। आईआईटी कानपुर से रिटायर कामरेड आर. के. तिवारी उम्र 83 साल का शुक्रवार शाम निधन हो गया था। उनकी अंतिम इच्छा थी कि उनका अंतिम संस्कार न किया जाए, बल्कि उनके मृत शरीर का देहदान किया जाए। पिता की अंतिम इच्छा को ध्यान में रखते हुए बेटियों ने उनके शरीर का देहदान करने का फैसला लेते हुए इसकी जानकारी देहदान दधिची समिति के संस्थापक मनोज सेंगर को दी। पांचों बेटियां पिता की अर्थी को कंधा देते हुए मेडिकल कॉलेज पहुंचीं और पिता का मृत शरीर मेडिकल कालेज के सुपुर्द कर दिया।
Post a Comment
0 Comments