पीडीए पाठशाला पर हो रही ताबड़तोड़ कार्यवाही
UP DESK. उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी स्कूल मर्जर का विरोध कर रही है। 02 अगस्त को आप नेता संजय सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। वहीं समाजवादी पार्टी ने पीडीए पाठशाला खोलकर बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया। अब पीडीए पाठशाला सरकार के निशाने पर है। पाठशाला चलाकर प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज करना शुरू किया है।
सीतापुर कोतवाली देहात क्षेत्र के अकोइया गांव में पीडीए पाठशाला चलाने वाले समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष शिवम सिंह पर पुलिस ने शान्ति भंग की कार्यवाही की है। उन्होने बच्चों की क्लास लगाकर अ से अखिलेश और आ से आजम पढ़ाया था। शुक्रवार देर रात शिवम को हिरासत में ले लिया गया और हिदायत देकर 17 घण्टे बाद छोड़ा गया। इसी तरह प्रतापगढ़ में रानीगंज विधानसभा से सपा विधायक आरके वर्मा को सरकारी स्कूल में पीडीए पाठशाला आयोजित करना भारी पड़ गया।
उन्होने गौरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर कला में पीडीए पाठशाला शुरू किया था जिसका वीडियो वायरल होने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी की शिकायत पर फतनपुर थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही स्कूल के हेडमास्टर बृजेश सिंह को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है, और दो शिक्षा मित्रों को नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह सहारनपुर जिले में थाना कोतवाली क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से पीडीए पाठशाला आयोजित कर बच्चों को पढ़ाया जा रहा था।
आरोप है कि पाठशाला में बताई जा रही बातों से स्थानीय लोगों की भावनाएं आहत हुई। इसके बाद पुलिस को तहरीर दी गई। कोतवाली देहात पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। यह पाठशाला सपा नेता फरहाद आलम की ओर से चलाई जा रही थी। पूरे मामले को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर सरकार की इस कार्यवाही की निंदा की है। उन्होने लिखा है पढ़ाई के लिए तो एफआईआर अंग्रेजों तक ने नहीं की थी। भाजपा का शिक्षा विरोधी चेहरा अब जनता के सामने उजागर हो गया है। अब भाजपा हमेशा के लिए जाएगी।
Post a Comment
0 Comments