गंगा पुत्रों का पांव धुलने आती हैं गंगा मइया, बाढ़ पीड़ितों का आहत कर रहा है कैबिनेट मंत्री का बयान
यूपी डेस्कः उत्तर प्रदेश में इन दोनों बाढ़ और बारिश की चपेट मे है। करीब 21 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं और लाखों लोगों का जीवन यापन मुश्किलों में पड़ गया है। हालांकि यूपी सरकार पूरी तरह से अलर्ट है। साथ ही सीएम योगी ने टीम 11 का गठन करते हुए मंत्रियों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी सौंपी है। इस बीच, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का एक अजीबोगरीब बयान सामने आया है।
वायरल वीडियो में संजय निषाद ग्रामीण से कहते दिख रहे कि गंगा मैया गंगापुत्रों का पांव धुलने के लिए आती हैं। गंगा के पुत्र सीधे स्वर्ग जाते हैं। संजय निषाद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इसको लेकर संजय निषाद सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद को कानपुर देहात के प्रभारी मंत्री हैं। वह मंगलवार को कानपुर देहात के दौरे पर थें। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। इसके बाद कानपुर देहात पुलिस लाइन और बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भी निरीक्षण किया है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि बाढ़ से प्रभावित लोग अपनी समस्याओं को बता रहे हैं। इसी दौरान कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने यह बयान दिया। उनके बयान को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है।
Post a Comment
0 Comments