बस्ती के वाल्टरगंज से लापता दो लड़कियां बलरामपुर से बरामद
बस्ती, 03 अगस्त। वाल्टरगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक गांव से लापता दो लड़कियों को बलरामपुर से सकुशल बरामद किया है। इस संदर्भ में स्थानीय थाने पर गुमशुदगी पंजीकृत है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय दोनो लड़कियां रूबी और ममता को सीडीआर से प्राप्त लोकेशन के आधार पर निहाल विहार पचास फुटा रोड हनुमान मंदिर के पास मकान मालिक ओमकार के मकान से सचिन उर्फ हेमन्त पाण्डेय तथा प्रियांशु उर्फ परमजीत निवासी मध्य नगर पकरैला थाना ललिया जनपद बलरामपुर के साथ 02 जुलाई को बरामद किया गया। पुलिस इस मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है। लड़कियो को बरामद करने में एसओ उमाशंकर त्रिपाठी, एसआई ओमप्रकाश यादव, हेड कान्स्टेबल अनिल कुमार तथा महिला कान्स्टेबल अर्चना यादव का योगदान रहा।
Post a Comment
0 Comments