Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

एबीवीपी का प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न



एबीवीपी का प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

बस्ती, 07 अगस्त। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बुधवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में किया गया। उ.प्र. सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण, जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश शुक्ला, आईटीएम के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रभुदत्त पांडेय, अभाविप के प्रांत अध्यक्ष डॉ० राकेश प्रताप सिंह, आशुतोष दुबे, नरेंद्र सिंह, विकास कसौधन तथा कार्यक्रम संयोजक अमरेंद्र पांडेय की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ, जिसमें बस्ती जिले के 1000 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।




अभाविप द्वारा 10 वीं तथा 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन कर उच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहा कि भारत की पुरातन संस्कृति इस बात का जीवंत प्रमाण है कि इस देश में ज्ञान, विवेक और बौद्धिक परंपरा की कभी कमी नहीं रही। आवश्यकता है कि हम विद्यार्थियों को परीक्षा के अंक नहीं, बल्कि जीवन के मूल्य सिखाएं। अभाविप इसी दिशा में कार्य कर रही है, जहाँ शिक्षा का उद्देश्य केवल प्रमाणपत्र नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और राष्ट्र निर्माण है। 


अभाविप के प्रांत अध्यक्ष डॉ० राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केवल विद्यार्थियों में चरित्र निर्माण, राष्ट्रभक्ति और समाज के प्रति उत्तरदायित्व की भावना को भी जागृत करती है। जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश शुक्ला ने कहा कि ज्ञान-शील-एकता के मूल मंत्र का परिचायक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद युवाओं के मध्य राष्ट्र प्रेम की भावना विकसित करने के साथ देश समाज के प्रति कर्तव्य बोध का भाव जागृत करने का सफल प्रयास कर रही है। स्वागत अध्यक्ष आशुतोष दुबे ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को मंच देने का सुनहरा अवसर प्रदान करती है। 


स्वागत मंत्री नरेंद्र सिंह ने आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद केवल भारत माता की जय का नारा लगाने तक सीमित नहीं है, बल्कि वह उन युवाओं को सामने लाने का कार्य करती है, जो अपने आचरण, कर्म और समर्पण से भारत माता की जय को चरितार्थ करते हैं। कार्यक्रम में मंच संचालन श्री उद्यांश पांडेय ने किया। इस अवसर पर अभाविप गोरक्ष प्रांत के मंत्री मयंक राय, पूर्व प्रांत उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट डॉ० जे०के० शाही, संयोजक आलोक गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष अंकुर वर्मा, अभय पाल, विभाग संगठन मंत्री आकाश गौड़, प्रांत मेडिवीजन प्रमुख आनंद बिहारी, फार्माविजन संयोजक अखिलेश सिंह, विभाग प्रमुख डॉ० विजय शुक्ला, विभाग संयोजक बृजभूषण उपाध्याय, जिला संगठन मंत्री अंकित मिश्रा, मारुत पांडेय, डॉ० विवेक पांडेय आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad