अ से अखिलेश नही होता....
यूपी डेस्कः समाजवादी पार्टी स्कूल मजैर की खिलाफत कर रही है। प्रदेश में जगह जगह पीडीए पाठशाला आयोजित कर आदित्यनाथ सरकार को घेरा जा रहा है। वहीं सीतापुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पीडीए पाठशाला में बच्चों को अ से अखिलेश पढ़ाने पर सपा कार्यकर्ता शिवम सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, उन्हे 17 घण्टे बाद छोड़ा गया।
समाजवादी छात्रसभा ने शुक्रवार को खैराबाद के अकोहिया गांव में पीडीए की पाठशाला लगाई। इसमें अ से अनार व अखिलेश यादव का पाठ पढ़ाया गया। जिलाध्यक्ष शिवम सिंह ने रचनात्मक तरीके से भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को घेरा। पीडीए पाठशाला में बच्चों को नया पाठ अ से अनार रोज तुम खाओ, अखिलेश यादव को वापस लाओ, आ से आम का पेड़ लगाओ, आजम खान को छुड़ाओ। इ से इमली होती खट्टी, बीजेपी की सत्ता से छुट्टी। उ से उल्लू रात में आए, भाजपा जुमला फैलाए। ऋ से ऋषि हैं ज्ञान के साधक, भाजपा निकली झूठी प्रचारक। शिवम सिंह ने कहा स्कूल मर्जर के विरोध में पीडीए पाठशाला लगातार पूरे जिले में लगाई जाएगी।
Post a Comment
0 Comments