बेहतर पुलिसिंग का नमूना, आमजन के बीच पहुंचकर दिवाली मना रहे पुलिस अफसर
A sample of better policing, police officers celebrating Diwali among the common people.
कलवारी, बस्ती (दिलीप श्रीवास्तव)। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर पुलिस पब्लिक की निकटता बढ़ रही है, यह उच्च श्रेणी की पुलिसिंग का हिस्सा है। पुलिस का मानवीय पक्ष सामने आता है और जनता खुद अपराधों पर लगाम कसने में पुलिस की मदद करने लगती है। दीप उत्सव कई थानों से खबर आ रही है कि थानाध्यक्ष टीम के साथ आम जन के बीच पहुंचकर पर्व की खुशियों को साझा कर रहे हैं खास तौर से जरूरतमंदों के बीच।
ताजा मामला कलवारी का है। यहां थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में कलवारी बाजार व चौकी गायघाट में गरीब परिवारों के बीच जाकर मिठाईयां फुलझड़ी, मोमबत्ती और पटाखों का वितरण किया गया। मिठाइयां व पटाखे पाकर बच्चों के चेहरे खिल गए। थानाध्यक्ष सहित टीम ने सभी लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दिया। सभी लोगों को सतर्कता पूर्वक त्यौहार मनाने हेतु कहा गया। पुलिस के इस पहल की लोग सराहना कर रहे हैं।
Post a Comment
0 Comments