चंदौली में सड़क हादसा, छठ घाट जा रहे तीन श्रद्धालुओं की मौत
Three devotees going to Chhath Ghat died in a road accident in Chandauli.
यूपी डेस्कः चंदौली में मंगलवार सुबह एक छठ घाट पर जा रहे तीन लोग को अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये। इस हादसे में दो महिलाओं और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान कुमारी देवी (45), चांदनी देवी (30) और सौरभ कुमार (7) निवासी रेवसा पंचफेडवा के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एनएचएआई हेल्पलाइन की टीम मौके पर पहुंची। 
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। क्षेत्र में छाया मातम, पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश तेज की। यह घटना अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचफेडवा गांव के समीप नेशनल हाईवे 19 पर हुई। बताया जा रहा है कि यह हादसा मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे हुआ। अलीनगर पुलिस अब अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।









 
 
 
 
 
Post a Comment
0 Comments