Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

काल बनी कोयले की अंगीठी, 4 दोस्त सोये, फिर नही उठे



काल बनी कोयले की अंगीठी, 4 दोस्त सोये, फिर नही उठे
Yesterday became a ring of coal, 4 friends slept, did not wake up again

यूपी डेस्कः कानपुर में एक पार्टी के बाद चार दोस्त एक साथ सोये फिर नही उठे। बुधवार की रात उनके लिए काल रात्रि बन गयी। दरअसल विदेश में नौकरी मिलने की खुशी में छह दोस्तों ने मिलकर पार्टी की। पार्टी करने के लिए एक फैक्ट्री की साइट चुनी, जहां सभी दोस्त पहुंचे, चिकन बना, शराब पी, फिर सभी सोने चले गए। 4 दोस्त एक कमरे में सोए और दो दूसरे कमरे में। 


सुबह दूसरे कमरे में सोया नागेंद्र उन 4 दोस्तों को जगाने के लिए पहुंचा, दरवाजा खटखटाया। लेकिन, कोई हलचल नहीं हुई। आखिरकार दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे हुए तो देखा चारों दोस्त चादर ओढ़कर लेटे हुए हैं। दोस्तों ने चादर हटाई तो चारों मृत मिले। पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में एक ऑयल रिफाइनरी फैक्ट्री के कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड चार दोस्तों की जिंदगी छीन लिया। मरने वालों में राहुल सिंह (26), अमित बर्नवाल (28), संजू सिंह (26) और दाऊद अंसारी (28) शामिल हैं। चारों देवरिया जिले के तवक्कलपुर गांव के रहने वाले थे। 


फैक्ट्री में साथ काम करने वाले प्रवीण बर्नवाल ने बताया कि अमित मेरा मौसेरा भाई था। मुझे और अमित को शुक्रवार को जिम्बाब्वे जाना था। जबकि राहुल को दुबई जाना था। इसलिए दाऊद, राहुल, नागेंद्र और संजू के कहने पर हमने फैक्ट्री में पार्टी रखी थी। क्या पता था कि यह हमारी आखिरी पार्टी होगी? अब हम कभी नहीं मिल पाएंगे। कुशीनगर के हाटा के रहने वाले प्रवीण ने बताया कि हम लोग तकरीबन एक साल से रिफाइनरी फैक्ट्री में काम कर रहे थे। हम दोनों केन्या, साउथ अफ्रीका, कनाडा जैसे कई देशों में रिफाइनरी फैक्ट्री में काम कर चुके हैं। मैं दीपावली पर अपने घर गया था।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH

Bottom Ad