जौनपुर जेल में बंदी ने लगाई फांसी, मचा हड़कम्प
Prisoner hangs himself in Jaunpur jail, causes panic
यूपी डेस्कः जौनपुर जिला जेल में शुक्रवार की सुबह दहेज हत्या के आरोप में बंद एक आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना कके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और उच्चाधिकारियों को सूचना दी। फोरेंसिक टीम और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूछताछ की।
मृतक की पहचान नगर कोतवाली क्षेत्र के तारापुर तकिया निवासी सूफियान के रूप में हुई है। लगभग एक महीने पहले उसकी पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतका के परिजनों ने सूफियान और उसके परिवार पर दहेज उत्पीड़न व दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया था। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने सूफियान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, जहां से वह जौनपुर जिला जेल में बंद था। जेल प्रशासन के अनुसार, बंदी सूफियान ने सुबह करीब निर्धारित समय से पहले बैरक के भीतर फांसी लगा ली। फिलहाल मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच की जा रही है।







































Post a Comment
0 Comments