Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लूट के नामजद आरोपी को नही पकड़ पाई पुलिस, एसपी से कार्यवाही की मांग



लूट के नामजद आरोपी को नही पकड़ पाई पुलिस, एसपी से कार्यवाही की मांग
Police could not arrest accused of robbery, demand action from SP

बस्ती, 22 नवम्बर।
एस.पी. ऑटो ह्वील्स प्रा.लि. के डायरेक्टर अखिलेश दूबे ने नगर थाने में दर्ज लूट के मामले में नामजद आरोपी के गिरफ्तारी की मांग किया है। उन्होने पुलिस कप्तान से मिलकर पूरे प्रकरण से अवगत कराते हुये कहा कि नगर थाने में दर्ज एफआईआर के मामले में पुलिस ने न तो आरोपी को गिरफ्तार और न ही ट्रक बरामद की गई। इससे शोरूम के अन्य कर्मचारियों मे दहशत और असुरक्षा की भावना जाग उठी है। 


अखिलेश दूबे ने कहा कि 18 नवम्बर को आरोपी अत्यन्त दुस्साहसिक तरीके से दूसरे ग्राहकों के लिये तैयार ट्रक टाटा 5532 को लूटकर भाग गया। आरोपी का नाम प्रदीप चौधरी है। नामजद मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस खाली हाथ है। अभी तक न ट्रक बरामद की गई और न ही आरोपी पकड़ा गया। अखिलेश दूबे ने इस मामले में अविलम्ब कार्यवाही की मांग किया है।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH

Bottom Ad