खेल के मैदान की तरह हमेशा निगाहों मे रखें अपना लक्ष्य-मोहम्मद नईम
Always keep your eyes on your goal like a playground-Mohammad Naeem
बस्ती, 22 नवम्बर। बी.डी. ग्लोबल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एक्सडा बेइली में सोमवार से चल रहे सात दिवसीय छठे वार्षिक खेल महोत्सव का समापन शनिवार को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बस्ती के सेवानिवृत प्रधानाचार्य मोहम्मद नईम ने फाइनल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया तथा विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में अनुशासन, निष्ठा और प्रतिस्पर्धात्मक भावना विकसित करते हैं। जो बच्चे इस बार जीत नहीं पाए हैं उन्हें अगले वर्ष के लिए तैयारी में जुट जाना चाहिये। उन्होने कहा खेल के मैदान की तरह हमेशा अपने लक्ष्य को निगाहों के सामने रखना होगा। यही एकाग्रता सफलता तक ले जायेगी। मुख्य अतिथि ने कहा कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नही है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ राजवंत सिंह ने भी अपना विचार व्यक्त किया।
वार्षिक खेल महोत्सव, विद्यार्थियों की प्रतिभा, उत्साह और अनुशासन का यादगार बन गयी। समारोह का शुभारंभ विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुआ, जिससे पूरा परिसर भक्तिभाव से सराबोर हो गया। अंतिम दिन मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनके उत्साह की सराहना की। खेल महोत्सव के दौरान खो-खो, कबड्डी, लंबी कूद, ऊंची कूद, वॉलीबॉल, रस्साकस्सी, गोला फेंक, डिस्कस थ्रो सहित अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। एलकेजी से कक्षा 12 तक के लगभग ढाई सौ छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं अभिभावकों का गौरव बढ़ाया। विद्यालय के डायरेक्टर ई. श्याम लाल चौधरी ने सभी प्रतिभागियों, अभिभावकों, अतिथियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रबंधक शोभा देवी, वरिष्ठ समाजसेवी अद्या प्रसाद चौधरी, सुनील चौधरी समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन व आयोजन में प्रधानाचार्य रश्मि सिंह चंदेल, शादाब अहमद, अर्चना पांडेय, अंजू पांडेय, शाइस्ता खातून, शीला पांडेय, अंतिमा सिंह, अंजली सिंह, शिवांगी मिश्रा, माधुरी चौधरी, जानकी गौड़, जया कसौधन, खुशबू, जय प्रकाश चौहान, अमित शर्मा, विशाल गौतम, प्रखर श्रीवास्तव, अनुज श्रीवास्तव, दिनेश द्विवेदी, महेश मिश्रा, अनिल कुमार, डी.पी. मिश्रा, जनार्दन उपाध्याय सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।








































Post a Comment
0 Comments