Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रशांत किशोर का ऐलान, घर छोड़ सब पार्टी को दान



प्रशांत किशोर का ऐलान, घर छोड़ सब पार्टी को दान
Prashant Kishore's announcement, leave the house and donate to the party

बिहार डेस्कः
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को भितिहरवा गांधी आश्रम में शुरू किया गया एक दिवसीय मौन व्रत तोड़ा। पीके ने ऐलान किया कि अगले पांच साल में अपनी आय का 90 प्रतिशत और दिल्ली की एक पारिवारिक संपत्ति को छोड़कर अपनी सारी चल-अचल संपत्तियां जन सुराज को दान कर देंगे। प्रशांत किशोर ने कहा, ’मैं 90 प्रतिशत दे रहा हूँ, आपसे 10 प्रतिशत भी नहीं मांग रहा।



लेकिन जन सुराज से जुड़े हर व्यक्ति से अपील है कि कम से कम 1000 रुपए का दान करें। अगर बिहार के एक करोड़ लोग 1000 रुपए भी दें तो पांच साल तक इस आंदोलन को कोई नहीं रोक सकता।’ उन्होंने साफ कहा, ’अब मैं सिर्फ उनसे मिलूंगा और बात करूंगा जो ठोस समर्थन करेंगे। सलाह देने वालों का समय खत्म, संघर्ष का समय शुरू हो गया है। किशोर ने 15 जनवरी से 15-18 महीने तक चलने वाले राज्यव्यापी बिहार नवनिर्माण संकल्प अभियान का ऐलान किया है।



इसका मुख्य उद्देश्य मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की उन लाखों महिलाओं तक शेष 2 लाख रुपये पहुंचाना है, जिन्हें सिर्फ पहले 10,000 रुपये ही मिले। साथ ही जिन गरीबों के वोट कथित तौर पर 10-10 हजार रुपये में खरीदे गए, उनके साथ खड़ा होना और उनकी मदद करना भी लक्ष्य है। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बोलते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, ’भारत के 75 साल के इतिहास में कभी किसी सरकार ने करोड़ों गरीब परिवारों के वोट 10-10 हजार रुपये में नहीं खरीदा है। अगर मैं गलत हूं तो सरकार मेरे खिलाफ मुकदमा करे और मुझे जेल भेज दे।’ उन्होंने इसे गरीबों के बच्चों की शिक्षा और रोजगार के सपनों की हत्या बताया।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH

Bottom Ad