पड़ोसी की दबंगई से परेशान महिला ने डीआईजी से मांगी मदद
Woman seeks help from DIG over neighbour's bullying
बस्ती, 22 नवम्बर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मूडघाट निवासिनी विद्यावती पत्नी जकसेन कुमार भार्गव ने पुलिस अधीक्षक और डीआईजी को पत्र देकर पडोसी द्वारा मारपीट करने, पालतू कुत्ते को घायल कर देने के मामले में दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करने और परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है। पुलिस उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र में विद्यावती ने कहा है कि वह अनुसूचित जाति की दलित महिला है।
उसके घर के बगल में सुशीला पत्नी रामललित, गरिमा, आकाश, विकास पुत्र, पुत्रीगण रामललित निषाद ने रास्ते के विवाद को लेकर गत 30 अक्टूबर को छत पर से ईट फेंककर मारा और जाति सूचक गालियां दी। इस दौरान वह और उनका पालतू कुत्ता घायल हो गया। घटना की सूचना 112 नम्बर पर पुलिस को दिया गया। घटना सी.सी.टी.वी. कैमरे में रेकार्ड है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में न तो मुकदमा दर्ज किया और न ही विद्यावती के चोटों का मुआयना ही कराया। इससे विपक्षियों का मनोबल बढ गया है। विद्यावती ने मांग किया है कि दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर उनके परिवार के जान माल की सुरक्षा करायी जाय।







































Post a Comment
0 Comments