नाबालिग द्वारा आत्महत्या किये जाने के मामले में 4 पुलिस की हिरासत में
4 in police custody in case of suicide by a minor
प्रथम दृष्टया स्थानीय पुलिस की लापरवाही मानते हुए मंगलवार को पुलिस अधीक्षक गोपालकृष्ण चौधरी ने एसएचओ दीपक दूबे को निलंबित कर दिया है। प्रकरण की जांच सीओ हर्रैया संजय सिंह को सौंपी गई है। किशोर के साथ अमानवीय व्यवहार करने वाले चारों आरोपियों को बाल संप्रेक्षक गृह में भेजा गया है।